Education

लॉ (Law)

वकालत या लॉ आज खानदानी कैरियर न होकर आपकी योग्यता पर आधारित कार्य क्षेत्र है। वकालत का अध्ययन करने के बाद छात्र मात्र कोर्टरूम तक ही सीमित नहीं रहते अपितु कॉरपोरेट लॉ फर्मस् ने कैरियर को अनेक मंत्री, नयी ऊँचाइयाँ विविध क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन के अवसर दिये हैं।

  • क्या आप अपने विचार उचित प्रकार से लोगों के समक्ष रख पाते हैंं?
  • क्या आपमें बातचीत कौशल एवं अपने विचारों से लोगों को सहमत करवा सकने की कला है?
  • क्या आपकी भाषा एवं बातचीत की कला प्रभावशाली है?

अगर ऊपर लिखे प्रश्नों का जवाब ‘हाँ’ में है तो लॉ (Law) आपका कार्यक्षेत्र हो सकता है। कुछ वर्ष पहले तक ऐसी मान्यता थी कि वकालत में कैरियर बनाने के लिये आपके पास ये पेशा खानदानी विरासत के रूप में होना चाहिए, परन्तु आज समय के परिवर्तन, कार्यक्षेत्र परिवर्तन के साथ ही वकालत की पढ़ाई एवं कैरियर में भी परिवर्तन आया है।
वकालत या लॉ आज खानदानी कैरियर न होकर आपकी योग्यता पर आधारित कार्य क्षेत्र है। वकालत का अध्ययन करने के बाद छात्र मात्र कोर्टरूम तक ही सीमित नहीं रहते अपितु कॉरपोरेट लॉ फर्मस् ने कैरियर को अनेक मंत्री, नयी ऊँचाइयाँ विविध क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन के अवसर दिये हैं।

प्रवेश प्रक्रिया-

लॉ कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्र/छात्राओं के पास दो विकल्प हैं—

  1. 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र पाँच वर्ष का कोर्स (Integrated Law Course) भारत की किसी भी नेशनल University से कर सकते हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को CLAT (कॉमन लॉ एन्ट्रेंस टेस्ट) देना होगा। CLAT परिणाम भारत की 18 सर्वश्रेष्ठ लॉ यूनिसर्विटी/कॉलेज के लिए मान्य होंगे एवं सभी प्राइवेट लॉ कॉलेज में भी मान्य होंगे।
  2. स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी छात्र 3 वर्षीय लॉ कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

Law as a Career in India

लॉ के अध्ययन के दौरान छात्र अपनी पसंद के अनुसार निम्नलिखित क्षेत्रों में स्पेशुलाइजेशन कर सकते हैं

  • साइबर लॉ
  • कारपोरेट लॉ
  • रियल एस्टेट लॉ
  • क्रिमिनल लॉ
  • सिविल लॉ
  • टैक्स लॉ
  • इंटरनेशनल लॉ
  • लेबर लॉ इत्यादि

कोर्स करने के बाद छात्र इंडियन ज्यूडिशियरी सर्विस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ।

लॉ कोर्स के लिए कुछ प्रचलित प्रवेश परीक्षायें

  • CLAT
  • LSAT (लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट)
  • AIBE (ऑल इंडिया बार एग्जाम)
  • AILET (ऑल इंडिया लॉ एन्ट्रेंस टेस्ट) मुख्य रूप से NLU Delhi के लिए मान्य
  • AIL Entrance Test (आर्मी इन्स्टीट्यूट ऑफ लॉ B.A. LLB एन्ट्रेंस टेस्ट)
  • SET (सिम्बाइसिस एन्ट्रेंस टेस्ट)
  • BVP CET Law (भारतीय विद्यापीठ कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट)
  • Amu Law Entrance (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी)
  • BHU UET

 

व्यक्तित्व की विशेषतायें

  • बुद्धिमत्ता एवं सामान्य ज्ञान
  • भाषा एवं अभिव्यक्ति
  • तर्कशक्ति
  • बातचीत कौशल
  • रिडिंग स्किल
  • धैर्य, लगन एवं जुझारू प्रवृत्ति

कार्यक्षेत्र:-

कोर्टरूम, लॉ फर्म, कारपोरेट हाउस औद्योगिक फर्म, बैंक, फौजी कोर्टरूम एवं प्रशासकीय सेवायें, हॉस्पिटल इत्यादि।

Leave a Reply