Education

विशेषज्ञ की राय

प्र. मैं इस वर्ष पी०सी०एम० बी० से परीक्षा दूँगी कप्या बतायें स्नातक स्तर के लिये बायोटेकनोलोजी में बी०टेक० कोर्स अधिक उपयुक्त है या बी०-एस०सी?
उ.
 दोनों कोर्स अच्छे हैं जहाँ बी०एस०सी० बोयोटेक एक एकेडेमिक कोर्स है जिसकी अवधि तीन वर्ष है तत्पश्चात MSc-Biotech करके आप शोध कर सकती हैं, या MSc के बाद प्रतियोगिता परीक्षा दे सकती हैं। बी०टेक० चार वर्ष का कोर्स है। बी० टेक० बायोटेक कोर्स करने के बाद कार्य क्षेत्र केमिकल, टेक्सटाइल, कृषि, दवाईयाँ, उत्पादन संस्थान, अध्यापन एवं शोघ है।

प्र. मैं इस वर्ष 12 कॉमर्स पास करूंगी मेरठ के पास एक कस्बे से सम्बन्धित हूँ आगे ICWA करना चाहती हँ कृप्या इसके विषय में बतायें?
उ. ICWA डिग्री धारक किसी भी औद्योगिक संस्थान को वित्तिय स्थिति एवं गतिविधियाँ के लिये सलाह मशविरा एवं दिशानिर्धारण का कार्य करता है। इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउन्टेट ऑफ इंडिया ICAI इसका मुख्य संस्थान हैं। बारहवीं परीक्षा देने के बाद अथवा अन्तिम वर्ष स्नातक में भी आप आवेदन कर सकते है। कोर्स करने के बाद आप वित्त विभाग में उच्चस्तरीय पदों पर भी कार्य कर सकती है।

प्र. मैं स्नातक कामर्स का छात्र हूँ आगे रूरल मैनेजमेंट करना चाहता हूँ कृप्या बतायें?
उ. भारत एक कृषि प्रधान देश हैं इस कारण रूरल मैनेजमेंट कोर्स देश के विकास में सहयोगी होगा। सरकार भी अपनी नीतियों में रूरल इंडिया को अधिक प्राथमिकता दे रही है। इस कोर्स के द्वारा आपको ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधन का सही उपयोग करना सीखना होगा। भारत में कुछ संस्थान रूरल मैनेजमेंट का कोर्स करवाते है, आवश्यक योग्यता स्नातक है। इसके अतिरिक्त अगर आप साधारण एम०बी०ए० कोर्स करें तो वहाँ भी आपको रूरल मैनेजमेंट का पेपर पढ़ने का अवसर मिलेगा। कोर्स के बाद आप सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कार्य कर सकते हैं।

प्र. मैं स्नातक आर्टस का छात्र हूँ मेरी आवाज अच्छी है परफोरमिंग आर्ट में जाना चाहता हूँ खासकर वाइस आर्टिस्ट बनना चाहता हूँ। कृप्या इस क्षेत्र के लिए व्यक्तिव विशेषता बतायें?
उ. वाइस आर्ट एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आप परदे के पीछे से अपनी आवाज से लोगों को प्रभावित, जागरूक एवं इंटरटेन करते हैं। आवाज के साथ भाषा पर अच्छी पकड़ एवं उच्चारण शुद्धता आवश्यक है साथ ही आवाज में आवश्यकतानुसार उतार चढ़ाव, भाव अभिव्यक्ति, देश काल एवं क्षेत्र की भाषा की समझ एवं सही प्रयोग आवश्यक है। इसमें कार्य करने के लिए आप कुछ स्क्रिप्ट पढ़े एवं रिकॉर्ड करके विशेषज्ञों को सुनकर उनकी राय लें।

प्र. मैं बारहवी कामर्स का छात्र हूँ, बोर्ड परीक्षा में कम समय शेष है कृप्या तैयारी के लिए कुछ मनोवैज्ञानिक सुझाव दें जिससे अच्छे नम्बर से पास हो सकूँ?
उ. सर्वप्रथम यें देखें कि आपके लिए कौन सा विषय अधिक कठिन एवं कौन सा विषय सरल है उसके अनुसार
(i) अपना सेल्फ स्टडी का टाइम टेबल तैयार करें।
(ii) निश्चित जगह पर निश्चित समय पर अध्ययन करें।
(iii) अधिक से अधिक सैम्पल पेपर 3 घंटे की सीमा में करने की कोशिश करें।
(iv) फोन एवं सोशल मीडिया का सीमित प्रयोग करें।
(v) पढ़ते समय साइड नोट्स बनायें, रेखांकित करें एवं अगले दिन दोहरायें।
(vi) सही आहार एवं नींद लें।
(vii) स्वयं पर विश्वास रखें।

प्र. कृप्या मुझे साइबर लॉ के विषय में बतायें?
उ. साइबर लॉ आने वाले समय में तेजी से उभरता हुआ कार्यक्षेत्र बन जायेगा। तकनीकी क्रांति ने तकनीकी अपराध भी बढ़ाये हैं। आज सभी बड़े एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थान एवं सरकारी संस्थान साइबर लॉ विशेषज्ञों की नियुक्ति कर रहें हैं। साथ ही लॉ फर्म भी अपनी टीम में साइबर विशेषज्ञों की नियुक्ति करते हैं।
साइबर लॉ में करियर बनाने के लिये आप स्नातक एवं परा-स्नातक साइबर लॉ में कर सकते हैं।

प्र. मैं बी०एस०सी० द्वितीय वर्ष का छात्र हूँ, गे्रजुएशन के बाद डिसास्टर मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहता हूँ। क्या मैं इस कोर्स में जा सकता हूँ, इस कोर्स की अवधि बतायें?
उ. डिस्साटर मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए आप छ: माह के सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिप्लोमा, डिग्री तक कोर्स कर सकते हैं। बढ़ते जलवायु परिवर्तन जनित संकरों को देखत हुऐ आने वाले समय में ये संकट बढ़ने की सम्भावना है अत: डिस्साटर मैनेजमेंट वर्वâ फोर्स की अधिक आवश्यकता है।

प्र. मुझे मरीन बायोलोजी के विषय में बतायें?
उ. मरीन बायोलोजी पानी के अन्दर के जीवन का विज्ञान एवं खोज है, समुद्र के अन्दर के पेड़ पौधे, जानवर, सूक्ष्म प्राणी इत्यादी के नमूनों पर खोज करना प्रयोग करना एवं आगे के विकास पर कार्य करना इत्यादि है। इस क्षेत्र विज्ञान में स्नातक एवं परास्नातक एवं शोघ आवश्यक है मुख्यत: जीव विज्ञान का अध्ययन आवश्यक है।

प्र. मैं बायो ग्यारहवीं की छात्रा हूँ? आगे जेनेटिक इंजीनियरिंग के विषय में जानना चाहती हूँ?
उ. यह विज्ञान की एक विकसित विद्या है जिसमें विज्ञान एवं तकनीक के प्रयोग के द्वारा सजीव प्राणियों के ऊपर जैविकीय प्रयोग द्वारा नया स्वरूप देना उपचार करना अथवा परिवर्तन करना जैसे प्रयोग एवं परीक्षण किये जाते हैं। इस क्षेत्र में जाने के लिए बायोटेक्नोलोजी, कोलिक्यूलर बायोलोजी बायोकेमिस्ट्री,माइक्रोबायोलोजी इत्यादि विषयों में स्नातक, परास्नातक या रिसर्च करना होगा।

प्र. मैं अभी बोटनी तृतीय वर्ष का छात्र हूँ आगे टैक्सोनोमी पढ़ना चाहता हूँ। कृप्या भारत एवं विदेशों में सम्भावित करियर बतायें?
उ. 
टैक्सोनोमी एक अनुसंद्यान परक विषय है जिसमें अध्ययन के बाद आप वातावरण कृषि, वनस्पति विज्ञान या अनुसंधान से जुड़े कार्य क्षेत्रों में कार्य कर सकेंगे। विदेशों में इसका कार्य क्षेत्र इस पर निर्भर करता है कि उस देश के कृषि सम्बन्धी संसाधन किस प्रकार के हैं तथा सरकार की नीतियाँ क्या हैं।

प्र. मैं बायोलोजी का छात्र हूँ सिद्धा मेडिसिन के विषय में जानना चाहता हूँ?
उ. सिद्धा मेडिसिन भारत की एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, जिस प्रकार आयुर्वेद, एक प्राचीन चिकित्सा पद्धित है उसी प्रकार सिद्धा भी जुड़ी बूटियों की मदद से की जाने वाली चिकित्सा है। मुख्य रूप से तमिलनाडू में विकसित हुयी है एवं दक्षिण भारत में अधिक प्रचलित है।

प्र. मैं स्नातक द्वितीय वर्ष कला की छात्रा हूँ आगे फोटोग्राफी में जाना चाहती हूँ। कृप्या बतायें कि क्या इसके लिए अलग से कोर्स करना होगा, एवं इसके कार्य क्षेत्र क्या है।
उ. फोटोग्राफी करने के लिए किसी फुल टाइम कोर्स की आवश्यकता नहीं है आप पार्टटाइम डिप्लोमा भी कर सकती हैं। अगर आप व्यावसायिक फोटोग्राफर बनना चाहती हैं तो अपनी सुविधानुसार किसी कोर्स में दाखिला ले लीजिए जहाँ आपको कार्य की बारिकियाँ सीखने को मिलेंगी। आप विज्ञापन फोटोग्राफी, फैशन फोटोग्राफी, पत्रकारिता जगत, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफ फोरेंसिक, फ्रीलॉन्स फोटोग्राफी इत्यादि अनेक क्षेत्रों में कार्य कर सकती हैं।

Leave a Reply