विज्ञानोत्सव

VIGYANOTSAV

20 January 2025

विद्या प्रकाशन मन्दिर (प्रा०) लि० द्वारा ‘विज्ञानोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन 20 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुरेश देवी हेमचंद त्यागी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, के-पॉकेट, आई.आई.एम.टी. रोड, गंगा नगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश, 250001 में आयोजित होगा। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 1000 शिक्षकगण भाग लेंगे, जो इसे एक उत्कृष्ट शैक्षिक संगम बनाएगा।

कार्यक्रम की वक्तागण होंगे:

* प्रो० वी० पी० श्रीवास्तव – NCERT के विज्ञान एवं गणित शिक्षा विभाग के प्रोफेसर।
* प्रो० ए० के० बख्शी – NRCC-MHRD के चेयरमैन, PDM विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के संस्थापक उपकुलपति, और विख्यात रसायन शास्त्री।
* प्रो० हुकुम सिंह – NIE, NCERT नई दिल्ली के गणित विशेषज्ञ।

ये प्रमुख वक्तागण अपने ज्ञान और अनुभव साझा करेंगे साथ ही शिक्षकों को शिक्षा, विज्ञान, और गणित के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण प्रदान करेंगे और नवाचार के द्वार खोलेंगे।

पंजीकरण के लिए: https://bit.ly/3E1KEHO
वेबसाइट: www.vidyaprakasan.com
पूछताछ के लिए संपर्क करें: +91 8392901180, +91 8392907040

आपकी उपस्थिति इस कार्यक्रम को और भी खास बनाएगी। आइए, शिक्षा और विज्ञान की इस विज्ञानोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर ज्ञान और प्रेरणा से परिपूर्ण एक नई शुरुआत करें।

Read More