क्या मात्र मैथ ही सफलता की कुंजी है
कॉमर्स, बायोलॉजी एवं ह्यूमैनिटिज में अनेक कार्य क्षेत्र है जो बिना मैथ के भी आपको एक सफल कैरियर दे सकते हैं।
छात्रों एवं अभिभावकों का ऐसा मानना एवं सोच है कि अगर मैथ/ गणित विषय ग्यारहवीं बारहवी में नहीं पढ़ा तो स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया में बाधा आयेगी एवं पसंद के कोर्स में प्रवेश मिलना असम्भव होगा। मैथ प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवश्यक विषय एवं सफलता की कुंजी माना जाता है। वास्तविकता में ऐसा नही है। मैथ विषय का चुनाव छात्र के लक्ष्य पर आधारित है, अगर छात्र स्नातकोत्तर के लिए जिस कोर्स का चुनाव करना चाहता है उसकी आवश्यक योग्यता मैथ नही है तो आसानी से कक्षा 11-12 में मैथ छोड़ा जा सकता है।
जिन छात्रों में दसवीं कक्षा के अध्ययन तक मैथ विषय भय, असुरक्षा सुरक्षा एवं निराश उत्पन्न करता हो, अत्यधिक समय देने एवं मेहनत के बाद भी यदि परिणाम संतोषजनक नहीं आते हों, तो उचित होगा कि आप उच्चस्तरीय शिक्षा में ऐसे विषयों का चुनाव करें जो मैथ के बगैर पढ़े जा सकें। ऐसे अनेक कोर्स एवं कार्य क्षेत्र हैं जहाँ बगैर मैथ विषय के भी आप अच्छा कैरियर बना सकते हैं।
कॉमर्स, बायोलॉजी एवं ह्यूमैनिटिज में अनेक कार्य क्षेत्र है जो बिना मैथ के भी आपको एक सफल कैरियर दे सकते हैं। हर छात्र का विषय विशेष के प्रति स्वाभाविक रुझान होता है जिस प्रकार हर व्यक्ति गायक, खिलाड़ी या कलाकार नहीं हो सकता उसी प्रकार गणित एवं विज्ञान हर छात्र के लिए रुचिकर नहीं हो सकता एवं रुचि के अभाव में पढ़े हुए विषय हमारी सफलता में बाधक होते हैं।
Course & Career without Math
Competitions
- CLAT (Law)
- NCHMCT – Pusa (All India Hotel Exams)
- AIPMT
- MBBS/BDS
- Journalism & Mass Communication- Delhi University
- Mass Communication Entrance
- B.Tech Humanities
Career without Maths (Science)
- Pharmacy
- Dairy Science
- Food Science
- Nutrition & Dietician
- Genetics Science
- Biotech (BSc and Msc)
- Microbiology
- Biochemistry
- Botany, Zoology
- MBBS
- Vetinary Science
- Enviornmental sciences
- Agricultural Sciences
- Para-Medical Careers- Nursing, Medical Lab Technology, Occupational therapy, Audiology and Speech therapy, Radiology and X-Ray technology, Dental Hygienist/Mechanic
Career without Maths (Commerce/Humanities)
- Company Secretary
- Cost & Work Accountant
- Chartered Accountacy
- Retail Management
- BBA/BMS
- Travel & Tourism
- Journalism
- Foreign Language degree course
- Mass Communication
- Advertising
- Hotel Management
- Psychology
- Teaching
- Social Work
- Animation
- Design (fashion, graphic, interior, product, furniture)
- Fine Arts (Painting, Sculpture, Applied Art, Photography)
- Law (B.A., BBA Law, B.Com Law)