कॉमर्स स्ट्रीम के अन्तर्गत आने वाले कोर्स सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक दोनों प्रकार के हैं। कॉमर्स में स्नातक एवं पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद बैंकिंग, प्रबन्धन, वित्तीय इत्यादि अनेक कार्यक्षेत्र उपलब्ध हैं। कॉमर्स में कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को (10+2) कॉमर्स से करने में अधिक लाभदययक होता है, परन्तु साइंस एवं आर्ट्स पढ़ने के बाद भी स्नातक स्तर पर कॉमर्स का अध्ययन कर सकते हैं। कॉमर्स में कुछ निम्नलिखित कोर्स उपलब्ध हैं—
डिप्लोमा प्रोग्राम : अवधि 6 माह से 2 वर्ष
- डिप्लोमा ट्रैवल टूरिज्म
- डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट
- डिप्लोमा एविएशन
डिग्री प्रोग्राम :
- बी०कॉम
- बी०कॉम ऑनर्स
- बी०ए०
- बी०कॉम, एल०एल०बी० (LLB)
प्रोफेशनल कोर्स :
- चार्टेड अकाउन्टेंट (CA)
- कम्पनी सेक्रेटरी
- ICWA
- CPA
- बी०बी०ए० (BBA)
- BMS
- BBA LLB
- Actuarial साइंस (एक्च्यूरियल)