Education

क्रिएटिव कोर्स

कलात्मक एवं रचनात्मक प्रवृत्ति के छात्रों के लिये क्रिएटिव कोर्सेज में अनेक सम्भावनायें हैं। क्रिएटिव कोर्सेज तेजी से उभरते हुए विकलप हैं।
क्रिएटिव कोर्स में कैरियर बनाने के लिये रचनात्मक सोच एवं कल्पनाशीलता आवश्यक है।

आवश्यक योग्यता:- किसी भी स्ट्रीम से 10+2 उत्तीर्ण।

व्यक्तित्व विशेषताएँ:- क्रिएटिव कोर्सेज में कैरियर बनाने के लिए व्यक्तित्व में निम्नलिखित विशेषताओं का होना आवश्यक है—

  • कल्पनाशीलता एवं रचनात्मकता
  • बातचीत कौशल
  • कुछ नया करने की इच्छा
  • नये ट्रेंड की जानकारी
  • मेहनत एवं धैर्य

उभरते हुए क्रिएटिव कोर्स :

  • वेडिंग प्लानर
  • वेडिंग फोटोग्राफर
  • T-Shirt डिजाइनर
  • स्टाइल कन्सलटेंट

 

विभिन्न कोर्सेज :

  • फैशन डिजाइनिंग
  • ज्वैलरी डिजाइनिंग
  • इंटीरियर डिजाइन
  • फुटवियर डिजाइन
  • एक्सेसिरिज डिजाइन
  • फर्नीचर डिजाइन
  • फैशन मीडिया कन्सलटेंट इत्यादि

 

Leave a Reply