मानवजाति अपनी उत्पत्ति के समय से ही जिज्ञासु प्रकृति की रही है। अपनी इस जिज्ञासा के कारण ही उसने आग, पहिये आदि के आविष्कार से लेकर चाँद पर पहुँचने, सुपर कम्प्यूटर तक बनाने आदि की मंजिल को तय किया है।
इसी जिज्ञासा के चलते मनुष्य ने नित प्रतिदिन विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित किए हैं, जिसमें विज्ञान की एक शाखा ‘रसायन विज्ञान’ (Chemistry) का मानव-जीवन में न केवल एक महत्त्वपूर्ण स्थान है अपितु समस्त जीवधारियों का जीवन चक्र इस रसायन विज्ञान के बिना अधूरा एवं असम्भव है।
भौतिक विज्ञान की भाँति रसायन विज्ञान भी मानवजीवन को सरल एवंं विकसित करने में अहम भूमिका निभाता है। हम अपने चारों ओर जिधर भी देखें, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रसायन विज्ञान का योगदान एवं प्रभाव दिखाई पड़ता है।
सभी जीवों की शारीरिक बनावट से लेकर उनमें होने वाली सरल-से-सरल एवं जटिल-से-जटिल जैव रासायनिक क्रियाओं (Bio Chemical Reactions) में रसायन विज्ञान की महत्ता को बयां करता है। यही कारण है कि यह Applied Science का एक सबसे महत्त्वपूर्ण एवं आवश्यक घटक है।
क्या रसायन विज्ञान एक कठिन एवं जटिल विषय है?
Chemistry का नाम सुनते ही अधिकांश छात्रों मे एक डर का भाव उत्पन्न होने लगता है और वे घबराने लगते हैं तथा उनको तुरन्त एक बात ध्यान में आती है कि Chemistry is a mistery और वास्तव में यह बात सही भी है परन्तु केवल उनके लिए जो Chemistry को सिर्फ रटते हैं, समझते एवं सीखते नहीं।
क्या आपने कभी सोचा है कि एक अध्यापक में ऐसा क्या होता है कि वह आपकी सभी Problems को Solve कर देते हैं परन्तु जब आप अपनी Next Problem खुद करते हैं तो आपकी यह Problem फिर से Problem बनी रहती है।
Actually this is due to lack of approach but I never believe in providing solutions, I believe in to develop approach.
क्योंकि यदि आपकी Approach सही है तो आप एक नही हजारों Problems खुद Solve कर सकते हैं। इस प्रकार आपको कठिन एवं जटिल लगने वाला यही विषय सरल एवं रोचक लगने लगता है।
क्या रसायन विज्ञान एक नीरस विषय है?
Chemistry एक बहुत ही Conceptual तथा Intresting विषय है, क्योंकि यह हमारे दैनिक जीवन में सुबह Toothpaste करने से लेकर रात को सोते समय Mosquetocoil लगाने तक शायद ही कोई ऐसा अवसर आता है जब हम Chemistry का उपयोग नहीं करते हैं। अब आप ही बताइए कि इतना उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण विषय कैसे नीरस हो सकता है।
इसलिए यदि आपके Basic Concepts Clear है एवं approach सही है तो यही Mistery of Chemistry आपको बहुत ही Interesting एवं Easy लगने लगेगी।
परीक्षा हेतु सामान्य टिप्स
- परीक्षा केन्द्र पर समय से पहले लगभग आधा घंटा पहले पहुँचने का प्रयास करना चाहिए।
- परीक्षा कक्ष में अपनी सीट पर बैठने से पहले अपने चारों ओर देखकर बैठना चाहिए कि कहीं कोई पर्ची या अन्य कागज न पड़ा हो।
- आपके पूरे साल की मेहनत इन तीन घण्टों पर निर्भर करती है। अत: मन को शान्त करके बिना तनाव के विश्वास के साथ परीक्षा देनी चाहिए।
- सबसे पहले पूरा प्रश्न-पत्र धैर्यपूर्वक व ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। उसके बाद जो प्रश्न बहुत अच्छे-से याद हों, उन्हें पहले हल (एदत्न) करना चाहिए।
- प्रश्नों का उत्तर सही क्रम में लिखना चाहिए।
- परीक्षा कक्ष में इधर-उधर ताक-झाँक नहीं करनी चाहिए।
- यदि कोई प्रश्न नहीं आता हो तो उस पर समय नष्ट नहीं करना चाहिए, बल्कि अगले प्रश्न को हल करना चाहिए।
- प्रश्न-पत्र समाप्त करने के पश्चात् एक बार उत्तर-पुस्तिका को शुरू से अन्त तक ध्यान से देखना चाहिए, ताकि कोई प्रश्न छूट न जाए।
विषय से सम्बन्धित टिप्स
- Chemistry को रटना नही चाहिए, बल्कि इसे समझकर, Concepts Clear करके याद करना चाहिए।
- समीकरणों, सूत्रों एवं नियमों को लिख-लिखकर याद करना चाहियें तथा इनका बार-बार अभ्यास करना चाहिए।
- आंकिक प्रश्न (Numericals) करते समय प्रश्न के केवल सही उत्तर पर फोकस न करके उसे step by step हल करना चाहिए; क्योंकि मार्क्स steps के आधार पर ही मिलते हैं न कि केवल सही उत्तर आने पर।
- अध्याय के सभी महत्त्वपूर्ण सूत्रों पर आधारित आंकिक प्रश्नों का लगातार अभ्यास करना चाहिए।
- धातुकर्म के प्रक्रमों को flow chart बनाकर याद करना चाहिए।
- p-ब्लॉक तथा d-ब्लॉक के तत्त्वों के तार्किक (Logical) प्रश्नों को अवश्य तैयार करना चाहिए।
- KMnO4, K2Cr2O7 तथा Coordination Chemistry को विशेष रूप से तैयार करना चाहिए।
- Organic chemistry मेंalcohols, aldehydes, ketones, amines आदि को बहुत अच्छे से याद करना चाहिए।
- महत्त्वपूर्ण Name reactions, क्या होता है जब, अन्त: परिवर्तन (Conversions) पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
- विगत वर्षों के प्रश्न-पत्रों का अभ्यास अवश्य करना चाहिए।