Education, General, Primary

E-Learning अध्ययन एवं अध्यापन का आधुनिक पथ

ई-लर्निंग के लिए अगर आवश्यकता है तो सिर्फ दो चीजों की; एक इंटरनेट सुविधा और एक कम्प्यूटर (डेस्कटॉप, लैपटॉप अथवा स्मार्टफोन)। ई-लर्निंग के अंतर्गत विद्र्यािथयों और शिक्षकों के उपयोग के लिए बहुत-सी वेब एप्लीकेशन्स और मोबाइल एप्लीकेशन्स उपलब्ध हैं।

प्रस्तावना

ई-लर्निंग शब्द का अस्तित्व 1999 से है जब इसका उपयोग एक CBT सिस्टम सेमिनार में किया गया था। ई-लर्निंग (ई-शिक्षा) एक ऐसी शिक्षण या प्रशिक्षण प्रणाली है जिसने शिक्षा जगत् में पुरातन तकनीक को हटाकर नवीन शिक्षा प्रणाली को उजागर किया। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षार्थी द्वारा सुगम, प्रभावी एवं मनोरंजक तरीके से शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ शिक्षक की शिक्षण पद्धति को एक नया आयाम देना है। ई-ला\नग के अंतर्गत विभिन्न प्रारूपों; जैसे—वीडियो, ऑडियो, एनिमेटेड इमेज, डॉक्यूमेंट्स इत्यादि में पाठ्य-सामग्री को शिक्र्षािथयों और शिक्षकों को साझा किया जाता है जिसकी सहायता से कहीं भी कभी भी ज्ञान अर्जित किया जा सकता है। ई-लर्निंग शिक्षा ग्रहण करने का ऐसा मितव्ययी, आकर्षक एवं द्रुत विकल्प है जो शिक्र्षािथयों के लिए अधिक लाभकारी है। ई-शिक्षा के समानार्थक शब्दों के रूप में सीबीटी (CBT) (कंप्यूटर-आधारित प्रशिक्षा), आईबीटी (IBT) (इंटरनेट-आधारित प्रशिक्षा) या डब्ल्यूबीटी (WBT) (वेब-आधारित प्रशिक्षा) जैसे संक्षिप्त शब्द-रूपों का इस्तेमाल किया जाता है।
ई-लर्निंग के लिए अगर आवश्यकता है तो सिर्फ दो चीजों की; एक इंटरनेट सुविधा और एक कम्प्यूटर (डेस्कटॉप, लैपटॉप अथवा स्मार्टफोन)। ई-लर्निंग के अंतर्गत विद्यार्थियों और शिक्षकों के उपयोग के लिए बहुत-सी वेब एप्लीकेशन्स और मोबाइल एप्लीकेशन्स उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से वे सरलतापूर्वक अपना अध्ययन या अध्यापन कर सकते हैं । अधिकांश वेब एप्लीकेशन्स या मोबाइल एप्लीकेशन्स ऐसी हैं जो आपको पाठ्य-सामग्री को अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करती हैं ताकि आप अपनी सुविधानुसार जब चाहे तब उससे पढ़ सकें।

विद्यार्थियों के अध्ययन में सहायक

कक्षा में प्रौद्योगिकी अभी तक अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहँुच सकी है, लेकिन शिक्षक और छात्र दोनों जानते हैं कि इसमें और भी बहुत कुछ है जो किया जा सकता है। छात्र विशेष रूप से उन सभी नई संभावनाओं के बारे में उत्साहित होते हैं जो डिजिटल सीखने की पेशकश कर सकती हैं। नवीनतम गैजेट्स का उपयोग करने के तरीके को जानने के ‘कूल’ कारक के अलावा, आज हम वयस्क छात्रों को जितना श्रेय देते हैं वे उससे भी अधिक व्यावहारिक हैं।

ई-लर्निंग को छात्रों द्वारा पसंद करने के कुछ महत्त्वपूर्ण कारण : ई-लर्निंग का उनके डिजिटल जीवन के करीब होना, पाठ्य-सामग्री का वीडियो रूप में होना, खेल के रूप में होना इत्यादि हैं । कुछ बहुतायत से उपयोग की जाने वाली और विद्र्यािथयों के लिए सहायक वेब एप्लीकेशन्स/मोबाइल एप्लीकेशन्स इस प्रकार हैं—

  • Mycbseguide : यह एप्लीकेशन वेब पर mycbseguide.com नाम से और मोबाइल के लिए mycbseguide एप्लीकेशन के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । सीबीएसई माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों के लिए उनके विषयानुसार पाठ्य-सामग्री दी गयी है। विद्यार्थी अपना अकाउंट इस एप्लीकेशन में बनाकर उस पाठ्य-सामग्री का उपयोग कर सकते हैं। उनकी सुविधा के लिए नोट्स के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भी दिए गए हैं। अन्य बोर्ड से पढ़ने वाले विद्र्यािथयों के लिए इसमें उनका पाठ्यक्रम दिया गया है साथ ही दूसरे विद्र्यािथयों के साथ प्रश्नोत्तर साझा करने का विकल्प भी दिया गया है।
  • E-pathshala: समय पर पाठ्यपुस्तकें नहीं मिल पाने के कारण विद्र्यािथयों को कभी-कभी अपनी पढ़ाई से समझौता करना पड़ता था परन्तु NCERT द्वारा बनायी गयी इस एप्लीकेशन के माध्यम से विद्यार्थी ना केवल पाठ्यपुस्तकों को डिजिटल रूप में पढ़ सकते हैं बल्कि इस एप्लीकेशन पर दिए गए ऑडियो और वीडियो कण्टेण्ट की सहायता से अपनी पढ़ाई भी सुचारु रूप से कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को epathshala.nic.in या फिर गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल में डाउनलोड करके उपयोग किया जा सकता है।
  • myHomework Student Planner: इस एप्लीकेशन की मदद से विद्यार्थी को अपने होमवर्क व अन्य गतिविधियों को ट्रैक रखने में आसानी होती है। यहाँ विद्यार्थी कोई भी असाइनमेंट या प्रोजेक्ट को नोट करते समय उसके साथ क्लास, उसको ख़त्म करने के लिए निर्धारित तिथि व उसकी प्राथमिकता को दर्शा सकते हैं। यहाँ अलार्म के रूप में Reminder alerts भी लगा सकते हैं जो कि कैलेण्डर में Save हो जाता है। विद्यार्थियों द्वारा नोट की गयी Assignment या Projects इस कैलेण्डर में क्लास, तिथि या प्राथमिकता के अनुसार एक लाइन के रूप में दिखाई देते हैं।
  • Learnnext: एक वेब एप्लीकेशन है जिस पर कक्षा 12 तक अधिकांश विषयों के लिए पाठ्य-सामग्री को कहानी- आधारित वीडियो की सहायता से विद्र्यािथयों के लिए सरल रूप में प्रदर्शित किया गया है। कहानी के आधार पर होने के कारण विद्र्यािथयों के लिए इसके द्वारा पढ़ाई करना काफी रोमांचक और मनोरंजक होता है। इस वेब एप्लीकेशन पर CBSE के अलावा अन्य बोर्ड के पाठ्यक्रमानुसार वीडियो अंग्रेजी भाषा में दिए गए हैं। इस वेब एप्लीकेशन का पता www.learnnext.com है जिस पर किसी भी ब्राउज़र की सहायता से पहुँचा जा सकता है।
  • U-Dictionary: यह एक मोबाइल शब्दकोश एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से कोई भी विद्यार्थी किसी भी भाषा के कठिन-से-कठिन शब्दों का अपनी मातृभाषा में अनुवाद कर उसके अर्थ को सरलता से समझ सकता है। इस एप्लीकेशन की सहायता से विद्यार्थी किसी शब्द को लिखकर अनुवाद करने के साथ-साथ स्कैन करके भी उसका अनुवाद कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। सामान्यत: अपनी मातृभाषा या अन्य किसी भाषा में अनुवाद करने के लिए मोबाइल का इंटरनेट से जुड़ा होना आवश्यक है, पर यह एप्लीकेशन किसी भी भाषा के लिए जरूरी फाइल्स को डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है जिसकी वजह से बिना इंटरनेट के भी अनुवाद किया जा सकता है।

अधिकांश वेब एप्लीकेशन्स या मोबाइल एप्लीकेशन्स ऐसी हैं जो आपको पाठ्य-सामग्री को अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करती
हैं।

  • Khanacademy: खान अकादमी विज्ञान और गणित हेतु वीडियो रूप में विद्यार्थियों के लिए सामग्री उपलब्ध कराती है। इस वेब एप्लीकेशन पर हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में इन विषयों से सम्बंधित पाठों का अध्ययन किया जा सकता है। किसी भी ब्राउज़र में www.khanacademy.org एड्रेस के माध्यम से इस वेब एप्लीकेशन पर पहुँचा जा सकता है।
  • Complete course: यह एक Android मोबाइल एप्लीकेशन है जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश बोर्ड से पढ़ रहे छात्रों के लिए बनाई गई है। छात्रों की सुविधा के लिए ऐप में पाठ्य-सामग्री हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराई गई है । छात्रों के लिए महत्त्वपूर्ण अवधारणाओं के साथ उत्तर कुंजी, प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित जानकारी एवं पढ़ाई को रुचिकर बनाने के लिए रोचक गतिविधियाँ भी दी गई हैं । इस एप्लीकेशन को गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • Swayam Prabha: Swayam Prabha 32 DTH चैनलों का एक समूह है जो GSAT-15 उपग्रह का उपयोग करके 24×7 आधार पर उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए समर्पित है। हर दिन, कम-से-कम 4 घंटे के लिए नई सामग्री होती है जो एक दिन में 5 बार दोहराई जाती है, जिससे छात्रों को अपनी सुविधा का समय चुनने में मदद मिलती है। चैनल 27 और चैनल 28 कक्षा 9-12 तक के विद्यार्थियों की शिक्षा को समर्पित किये गए हैं। विभिन्न विषयों से सम्बंधित अध्यापकों के वीडियो को रिकॉर्ड कर इस पर प्रदर्शित किया जाता है। इस वेब एप्लीकेशन को ब्राउज़र पर swayamprabha.gov.in एड्रेस की सहायता से देखा जा सकता है।
  • Youtube: Youtube एक मनोरंजन के साधन के साथ-साथ पढ़ाई को रुचिकर तरीके से करने का भी साधन है। यह एक सर्च इंजन है जिस पर हर विषय से सम्बंधित बहुत सारे वीडियो उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इस पर किसी भी विषय के किसी भी टॉपिक को सर्च करते हैं तो उससे सम्बंधित वीडियो की एक सूची प्रदर्शित होती है जिसमें से विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार वीडियो पर क्लिक कर उसे देख सकते हैं और ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। Youtube पर सामान्य पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित वीडियो को भी देखा जा सकता है और अपनी तैयारियों को और मजबूत किया जा सकता है।

कुछ अन्य मोबाइल एप्लीकेशन्स; जैसे—Toppr, ExtraMarks, Byju’s, Meritnation इत्यादि विद्र्यािथयों के पढ़ने में तो अत्यधिक उपयोगी और सहायक हैं ही, साथ ही ये विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराती हैं। परन्तु इन एप्लीकेशन्स की सहायता से पढ़ाई करने के लिए विद्र्यािथयों को एक कीमत चुकानी होती है। सामान्यत: यह कीमत ₹ 1,500 से ₹ 10,000 तक होती है।

शिक्षकों के अध्यापन में सहायक

हर साल दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अनगिनत संख्या में क्लासरूम एप्लीकेशन्स लॉन्च होते हैं। कुछ शिक्षकों को उन एप्लीकेशन्स डेवलपमेंट का पता होता है जबकि कुछ शिक्षक इससे अनभिज्ञ होते हैं । तकनीकबद्ध शिक्षा क्रांति में शिक्षक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अत: उनके लिए यह जरूरी है कि वे उन टॉप क्लासरूम एप्लीकेशन्स को जानें जो शिक्षा जगत् को बदलने का लक्ष्य रखते हैं।
नीचे कुछ चुनी हुई एप्लीकेशन्स दी गयी हैं जो शिक्षा जगत् को नयी दिशा देने में अपनी अहम भूमिका निभा सकती हैं । ये सभी निःशुल्क टूल हैं जिनमें से कोई भी कक्षा को रोचक बनाने में प्रयोग की जा सकती है—

  • Mentimeter: एक शिक्षक के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण और कठिन होता है कक्षा में पढ़ रहे विद्र्यािथयों की समझ को जानना व पहचानना और फिर उसी के अनुसार अपनी शिक्षण प्रणाली का प्रयोग करना । उनकी इस परेशानी का विकल्प है यह एप्लीकेशन जिसके द्वारा वे ऑनलाइन इंटरैक्टिव प्रेजेंटेशन्स द्वारा एक मतदान (पोल) बनाकर अपने छात्रों के ज्ञान की परख कर सकते हैं । इसके साथ ही मजेदार और आकर्षक प्रेजेंटेशन्स बनाने के लिए अपनी प्रेजेंटेशन में प्रश्न, चुनाव, क्विज़, सलाइड, चित्र, gif और बहुत कुछ दर्शा सकते हैं । जब आप प्रस्तुत करते हैं, तो आपके छात्र प्रस्तुति से जुड़ने के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं जहाँ वे सवालों के जवाब दे सकते हैं, प्रतिक्रिया दे सकते हैं और बहुत कुछ। एक बार जब आपकी मेण्टीमीटर प्रस्तुति समाप्त हो जाती है, तो अपने परिणामों को आगे के विश्लेषण के लिए साझा और निर्यात कर सकते हैं और यहाँ तक कि अपने छात्रों की समय के साथ प्रगति को मापने के लिए डेटा की तुलना कर सकते हैं।
  • Animaker class: एनिमेकर क्लास कक्षा को रचनात्मक बनाने की सुविधा देने में शिक्षकों को मदद करता है। शिक्षकों को ऐसा करने के लिए रचनात्मक उपकरणों की एक लीग मिलती है। इनबिल्ट टूल्स छात्रों और शिक्षकों को एक छवि, इन्फोग्राफिक, प्रस्तुति अथवा यहाँ तक कि एनिमेटेड वीडियो से कुछ भी बनाने में मदद करते हैं। चीजों को अगले स्तर तक ले जाने के लिए शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन सुविधाएँ भी मिलती हैं। शिक्षक अपनी कक्षाओं को अधिक रोचक बनाने के लिए चित्र-आधारित लेखन संकेतों और वीडियो-आधारित पाठों से कुछ भी बनाने के लिए इसका उपयोग करते हैं, वहीं छात्र इसका उपयोग रचनात्मक कार्य प्रस्तुत करने के लिए करते हैं। टूल एक निःशुल्क संस्करण है और यह क्लाउड के माध्यम से पीसी और क्रोमबुक पर उपलब्ध है।
  • ClassDojo-learning through gamification: क्लासडोजो एक शिक्षा प्रौद्योगिकी टूल है जो खेल-आधारित शिक्षा पर आधारित है। शिक्षक छात्रों का समूह बना सकते हैं, एक परीक्षण दे सकते हैं, इनाम अंक दे सकते हैं और उन्हें अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए चुनौती दे सकते हैं। यह न केवल उनकी प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ाता है, बल्कि उनके महत्त्वपूर्ण विचार कौशल को भी बढ़ाता है। शिक्षक एप्लीकेशन का उपयोग करके छात्रों को अपनी उपलब्धियों को अपने माता-पिता के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित भी कर सकते हैं। ऐप शिक्षकों के लिए मुफ्त है जो मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। शुरुआत करने के लिए आपके पास शिक्षक का खाता होना चाहिए।
  • Google classroom- online collaboration tool: दुनिया भर में शिक्षकों के बीच, उददुत कक्षा सबसे लोकप्रिय शिक्षा प्रौद्योगिकी टूल है। चूँकि टूल लगभग 20 अन्य उददुत टूल का एक सहयोग है, इसलिए हर शिक्षक इसे अपने सुविधाजनक तरीके से सँभाल सकता है। इसका उपयोग असाइनमेंट साझा करने से लेकर, कक्षा समूह, ऑनलाइन वीडियो ट्यूशन, छात्रों को वर्चुअल फील्ड ट्रिप या यहाँ तक कि कुछ जटिल जैसे कि उददुत अभियान में उपयोग किया जा सकता है। ऐप स्कूलों के लिए पूरी तरह से मुफ्त है।
  • Edmodo- learning management system: यदि आप प्रत्येक छात्र के मूल्यांकन के लिए व्यक्तिगत प्रणाली चाहते हैं, तो एडमोडो वह टूल है जिसे आपको आज़माने की आवश्यकता है। आप इसके द्वारा अपने छात्रों की क्षमताओं का विश्लेषण कर सकते हैं; जैसे—MCQs या कुछ भी जो उनके मजबूत और कमजोर क्षेत्रों का मूल्यांकन करता है। आप वर्ष में उनकी प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं और उन्हें उनका सामना करने में मदद करने के लिए व्यक्तिगत परीक्षण दे सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा सपोर्ट टूल है क्योंकि आप इसकी सहायता से शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के पारदर्शी समुदाय का निर्माण कर सकते हैं। एडमोडो निःशुल्क है तथा मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। इसी की तरह एक और एप्लीकेशन है Socrative-learning management system, शिक्षक इसका भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • Moodle-learning management system: उस उम्र में जहाँ ऑनलाइन पाठ्यक्रम बनाने के लिए समय, प्रयास, लागत और तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है, Moodle एक अच्छा समाधान है। आप ऑनलाइन पाठ्यक्रम बना सकते हैं और इसे बेहतर बनाने के लिए प्रतिक्रिया भी प्राप्त कर सकते हैं। आप उन मंचों को भी बना सकते हैं जो विषयों और अवधारणाओं पर रचनात्मक सहयोग के लिए एक खुले मंच के रूप में कार्य करते हैं। Moodle लागत से मुक्त है और डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है।
  • Kahoot- gamification based learning: यदि आपको अपने छात्रों के साथ जुड़ना मुश्किल लगता है, तो Kahoot एक ऐसा टूल है, जिसे आपको निश्चित रूप से आज़माना चाहिए। आप सामग्री को संक्षिप्त कर सकते हैं और इसे कई विकल्प प्रश्नों, क्विज़ या जंबल्स के रूप में बना सकते हैं, और अपनी सामग्री के समर्थन में वीडियो, चित्र और आरेख भी जोड़ सकते हैं। यदि आपको अपना Kahoot (अर्थ गेम) बनाने में मुश्किल हो रही है, तो आप लाखों अन्य Kahoot से चुन सकते हैं, पुन: उपयोग कर सकते हैं और इसे एक वर्ग समूह के साथ साझा कर सकते हैं। Kahoot स्कूलों के लिए मुफ्त है और इसे किसी भी टूल और इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक्सेस किया जा सकता है।
  • Edublogs- community blog platform: ब्लॉगिंग के फायदे हर कोई जानता है। क्लासरूम ब्लॉगिंग विशेष रूप से बहुत सारे अवसरों को खोल सकती है। आप अपने छात्रों को दैनिक लेखन त्वरित अभ्यास दे सकते हैं, उन्हें अपने दृष्टिकोण को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं या एक कविता भी लिख सकते हैं। बलॉगिंग भी शांत व्यक्ति को एक आवाज देता है। जब आप अपने ब्लॉग पढ़ना शुरू करेंगे, तो आप अपने कुछ छात्रों की रचनात्मक क्षमता पर आश्चर्यचकित होंगे। एडब्लॉग्स किसी भी अन्य बलॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म की तरह है, लेकिन यह समुदाय-आधारित है। हालाँकि, एडब्लॉग का लाभ यह है कि आप छात्रों का एक साथ समूह बना सकते हैं जो इसे एक कुशल थ्श्ए भी बनाता है। यह मुफ्त है और इसे किसी भी डिवाइस – डेस्कटॉप या मोबाइल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
  • Additio: कागज के किसी भी यादृच्छिक टुकड़े के बजाय कक्षा के ग्रेड, नोट्स और उपस्थिति को ऐप में रखना बेहतर है। यह ऐप एक डिजिटल क्लासरूम और ग्रेडबुक प्रबंधन ऐप के रूप में कार्य करता है, जहाँ शिक्षकों को उपस्थिति के रिकॉर्ड लेने, समय-सारणी की योजना बनाने और अपने स्मार्ट फोन और टैबलेट में छात्रों के ग्रेड की गणना करने की अनुमति है। नोट रखने और प्रदर्शन विश्लेषण जैसी अतिरिक्त सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए शिक्षक एडिटियो के 8 डॉलर प्रतिमाह के अतिरिक्त संस्करण का विकल्प भी चुन सकते हैं।

इन एप्लीकेशन्स के अतिरिक्त और भी बहुत-सी ऐसी ऐप्स हैं जिनका उपयोग शिक्षक अपनी कक्षा में कर सकते हैं; जैसे— Classtree, Evernote, Doceri, Ted, Pocket, Educreations, Remind आदि ।

निष्कर्ष (Conclusion)

जैसे-जैसे हम प्रौद्योगिकी के युग में आगे बढ़ते हैं, हम देख सकते हैं कि कैसे युवा जनसांख्यिकी की अगली पीढ़ी अपने जीवन को बेहतर और आसान बनाने के लिए डिजिटल संसाधनों के साथ बातचीत करती है। इस बात से कोई इनकार नहीं है कि मोबाइल ऐप्स भविष्य हैं और कल की आर्थिक और सामाजिक संस्कृति को मजबूत करते हैं ।

Leave a Reply